लागत से 30 गुणा ज्‍यादा दाम पर दवाएं बेच रही हैं कंपनियां

लागत से 30 गुणा ज्‍यादा दाम पर दवाएं बेच रही हैं कंपनियां

सेहतराग टीम

सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह चौंकाने वाल तथ्य स्वीकार किया कि कुछ दवा कंपनियां दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमत उनकी वास्तविक कीमत से 3000 प्रतिशत अधिक यानी 30 गुणा तक निर्धारित करती हैं। 

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में उच्च सदन को बताया कि सरकार इस बात से अवगत है कि ऐसे उदाहरण हैं जहां एक दवा पर छपी अधिकतम खुदरा कीमत उसके उत्पादन की लागत के 3000 प्रतिशत से अधिक है। 

कांग्रेस के मोतीलाल वोरा ने पूछा था कि क्या सरकार को यह जानकारी है कि दवा निर्माता कंपनियां दवाओं की कीमत उनके वास्तविक मूल्य से 3000 प्रतिशत अधिक निर्धारित करती हैं, जिनके कारण मरीजों के लिए दवा खरीदना कठिन हो गया है। 

इसके जवाब में मंत्री ने कहा, ‘जी, हां। सरकार इस बात से अवगत है कि ऐसे उदाहरण हैं जहां एक दवा पर छपी एमआरपी उसके उत्पादन की लागत का 3000 प्रतिशत से अधिक है।’

दवा कंपनियों के इस कदाचार को खत्म करने और निर्धारित सीमा तक इन कंपनियों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कोई कानूनी व्यवस्था बनाने से जुड़े सवाल के जवाब में गौड़ा ने कहा, ‘औषधि कंपनियों के मुनाफे की अधिकतम सीमा निर्धारित करने के लिए सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है।’ 

गौड़ा ने कहा कि दवाओं की कीमतें देश में औषधि‍ मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के प्रावधानों के अनुसार विनियमित होती है। 

भाजपा के विकास महात्मे के उचित मूल्य पर दवायें उपलब्ध कराने से जुड़ी ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस साल आठ जुलाई तक देश में 5415 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन औषधि केंद्रों पर 900 प्रकार की दवाएं और 154 सर्जिकल सामग्री उपलब्ध करायी जाती है।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।